You are currently viewing अमेठी के युवक ने चुनाव आयोग को लिखी ‘खून’ से चिट्ठी, राजीव गांधी पर पीएम की टिप्पणी से खफा है युवक, पढ़ें क्या लिखा है चिट्ठी में …
Amethi's youth wrote a letter to the Election Commission, 'blood', is annoyed with PM's comment on Rajiv Gandhi, read what is written in the letter ...

अमेठी के युवक ने चुनाव आयोग को लिखी ‘खून’ से चिट्ठी, राजीव गांधी पर पीएम की टिप्पणी से खफा है युवक, पढ़ें क्या लिखा है चिट्ठी में …

नई दिल्ली: पीएम मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर टिप्पणी पर अमेठी के एक युवक ने चुनाव आयोग को खून से चिट्ठी लिखी है। अमेठी के मनोज कश्यप नामक युवक ने चुनाव आयोग को खून से लिखा एक पत्र भेजा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है। अमेठी के शाहगढ़ निवासी मनोज कश्यप ने खून से लिखे पत्र में चुनाव आयोग से यह मांग की है कि आयोग पीएम नरेंद्र मोदी को वोट के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोकें, जिससे करोड़ो लोगों की भावनाएं आहत न हों। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी से उन्हें काफी पीड़ा हुई है।

उन्होंने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने हमें 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार दिया, पंचायती राज व्यवस्था लागू की और देश में कंप्यूटर क्रांति लाया। पत्र में मनोज ने यह भी प्वाइंट आउट किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक आर्टिकल में राजीव गांधी की प्रशंसा की है। वह आगे लिखते हैं कि अमेठी के लोगों में राजीव गांधी का अपनाम करने वालों के लिए वही भाव है, जो उनकी हत्या करने वालों के लिए है। मनोज कश्यप ने लिखा है कि राजीव गांधी अमेठी के साथ-साथ देश के लोगों के दिल में बसते हैं। पीएम मोदी को पूर्व पीएम को लेकर ऐसी टिप्पणी न करने को लेकर निर्देश जरूर मिलना चाहिए।

Amethi's youth wrote a letter to the Election Commission, 'blood', is annoyed with PM's comment on Rajiv Gandhi, read what is written in the letter ...

हालांकि, कश्यप ने अपने पत्र में कहा है कि मेरे पत्र के इस दर्द का पर राजनीति न किया जाए. मैंने पहले इसलिए नहीं लिखा ताकि मेरे दर्द का मतलब राजनीति न निकाला जाए. इस पत्र को कांग्रेस के एमएलएसी दीपक सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने राजीव गांधी भ्रष्टाचारी नंबर वन बताया था। पीएम मोदी राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी को लेकर कहा था कि ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नम्बर वन’ के रूप में समाप्त हुआ था।