You are currently viewing जालंधर में कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस के रेट तय, ओवर चार्जिंग पर होगी कार्रवाई- शिकायत के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

जालंधर में कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस के रेट तय, ओवर चार्जिंग पर होगी कार्रवाई- शिकायत के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

जालंधर: महानगर में कोरोना मरीजों ने समय पर एंबुलेंस ना मिलने और उसके अधिक किराए को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन से सख्त कदम उठाया है।

जिला प्रशासन ने शहर के अंदर अधिकतम रेट 1000 प्रति 15 किलोमीटर, वहीं शहर से बाहर अधिकतम रेट 2000 प्रति 15 किलोमीटर तक जारी किए है। वहीं BLS एम्बुलेंस में न्यूनतम किराया पहले 15 किलोमीटर के लिए 1200 रुपए और 12 रूपए अगले प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा।

वेंटिलेटर-एंबुलेंस में पैरामेडिक्स भेजने के मामले में 1500, ऑक्सीजन गैस के लिए अतिरिक्त शुल्क का दावा नहीं करेंगे, और ऑक्सीजन प्लांट मालिकों को प्राथमिकता के आधार पर और नियंत्रित कीमतों पर एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का निर्देश दिया है।

जिला प्रशासन की तरफ से ओवर चार्जिंग करने वाली एम्बुलेंस के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के निर्देश जारी हुए है। ओवरचार्जिंग की शिकायत के लिए प्रशासन ने ये 0181-2224417, 5073123 नंबर भी जारी किए है।

Ambulance rates fixed for corona patients in Jalandhar, action will be taken on overcharging – contact these numbers for complaint