जालंधर: जालंधर के चौगिट्टी फ्लाईओवर के पास शनिवार तड़के 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमृतसर के मजीठा रोड निवासी रमणीक सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमणीक सिंह शुक्रवार देर रात एक मरीज को अमृतसर से जालंधर के गड़ा रोड स्थित एसजीएल अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उनकी एंबुलेंस खराब हो गई। उन्होंने मरीज को दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया और खुद खराब एंबुलेंस के पास खड़े होकर अन्य वाहनों को हादसे से बचाने के लिए सावधानी बरत रहे थे। इसी दौरान तड़के करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रमणीक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक के दोस्त सिद्धार्थ अरोड़ा ने बताया कि रमणीक सिंह एक दयालु व्यक्ति थे और हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे। उन्होंने बताया कि रमणीक सिंह ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया और फिर खुद दुर्घटना का शिकार हो गए।
View this post on Instagram
Ambulance driver dies tragically in Jalandhar, hit by a trolley