You are currently viewing महिला को भारी पड़ा Amazon गिफ्ट, ऐसे लगा 51 लाख का चूना

महिला को भारी पड़ा Amazon गिफ्ट, ऐसे लगा 51 लाख का चूना

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में एक महिला को ऑनलाइन स्कैम का शिकार बनाकर 51 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर मुफ्त अमेजन वाउचर का लालच दिया गया, जिसके बाद उसे एक फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप डाउनलोड कराकर मोटी रकम ठग ली गई।

रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेटर नोएडा निवासी मीनू रानी नामक महिला को सोशल मीडिया पर हरी सिंह नामक एक व्यक्ति ने संपर्क किया। हरी सिंह ने खुद को एक निवेश विशेषज्ञ बताया और मीनू को एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कर लिया। कुछ दिनों बाद, समूह में आरती सिंह नामक एक अन्य महिला ने मीनू से संपर्क किया और बताया कि हरी सिंह ने समूह के प्रत्येक सदस्य के लिए 1,000 रुपये का अमेजन वाउचर उपहार में दिया है। इस तरह स्कैमर्स ने पीड़िता का विश्वास जीतने की शुरुआत की।

एक बार विश्वास कायम हो जाने के बाद, हरी सिंह ने मीनू को पैसे निवेश करके मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया। लालच में आकर महिला ने शुरुआती तौर पर 50,000 रुपये स्कैमर्स द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद स्कैमर्स ने महिला को एक विशेष ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। इस ऐप में महिला द्वारा जमा की गई राशि और उस पर अर्जित काल्पनिक मुनाफा दर्शाया जा रहा था।

स्कैमर्स के झांसे में आकर महिला ने कुल 51.5 लाख रुपये विभिन्न किश्तों में स्कैमर्स के खातों में स्थानांतरित कर दिए। बाद में, जब महिला ने अपने एक रिश्तेदार को इस बारे में बताया, तो उन्हें संदेह हुआ कि यह एक ऑनलाइन ठगी हो सकती है। सच्चाई का एहसास होने पर जब पीड़िता ने स्कैमर्स से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने उसे व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से ब्लॉक कर दिया। ठगी का शिकार होने के बाद, पीड़िता ने अब पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Amazon gift proved costly for the woman, this is how she was duped of 51 lakh rupees