You are currently viewing गजब! लॉकडाउन में शौहर ने पुलिस से मांगी मदद, बोला- पहली के साथ फंस गया हूं, दूसरी के पास जाना है

गजब! लॉकडाउन में शौहर ने पुलिस से मांगी मदद, बोला- पहली के साथ फंस गया हूं, दूसरी के पास जाना है

नई दिल्ली: दुनिया में अभी कोरोना के खौफ ने लोगों को घरों के अंदर बंद कर दिया है। कोरोना के कारण अभी तक दुनिया में 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही मौत का आंकड़ा भी 82 हजार पार है। लॉकडाउन किये गए देशों की लिस्ट में सऊदी अरब भी शामिल है। जहां भारत में कुछ लोग कोरोना को लापरवाही से फैला रहा है, वहीं सऊदी अरब में ऐसा करना काफी बड़ा क्राइम है। ऐसे में लोगों को घर से निकलने से पहले पुलिस से परमिट लेनी पड़ रही है। इसके लिए लोग कॉल करके इजाजत मांग रहे हैं। इस बीच पुलिस को एक ऐसे शख्स का कॉल आया, जो अपनी पत्नियों के पास आने-जाने के लिए परमिट मांग रहा था।

दुबई में 24 घंटे का स्टेरिलाइजेशन प्रोग्राम चल रहा है। जिसमें पूरे शहर को स्टेरिलाइज किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। इस बीच दुबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ब्रिगेडियर सैफ मुहैर को एक शख्स ने कॉल किया और उनसे पूछा कि क्या उसे अपनी एक बीवी से दूसरी बीवी तक जाने के लिए भी परमिट चाहिए होगी? दुबई में कोरोना के कारण लॉकडाउन में बाहर निकलने की सख्त मनाही है। लोग अपने घर से बाहर सिर्फ बेहद जरुरी कामों के लिए ही निकल सकते हैं। इसके लिए लोगों को ट्रैफिक रूम में कॉल करके परमिशन लेनी पड़ रही है। डायरेक्टर ने बताया कि उन्हें -अलग कारणों के लिए परमिट की जरुरत के कॉल आते हैं।