चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के अवसर पर 12 फरवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी स्कूल, सरकारी कार्यालय और अन्य बोर्ड कार्यालय बंद रहेंगे। सरकार के इस फैसले का समाज के लोगों ने स्वागत किया है।
श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती 12 फरवरी को देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। प्रकाश पर्व को लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों में 11 फरवरी को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर 11 और 12 फरवरी को मीट और शराब की दुकानें बंद रखने का भी ऐलान किया गया है।
डीसी जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव और इस संबंध में 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
View this post on Instagram
All schools colleges and offices will remain closed