You are currently viewing पंजाब में लगातार दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर, मान सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान

पंजाब में लगातार दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर, मान सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान

चंडीगढ़: इस साल दिवाली की तारीख को लेकर देशभर में असमंजस की स्थिति थी। कुछ लोग 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने की बात कर रहे थे, तो कुछ लोग 1 नवंबर को। इस बीच पंजाब सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य में 31 अक्टूबर, गुरुवार को दिवाली की छुट्टी रहेगी।

इसके अलावा, सरकार ने शुक्रवार, 1 नवंबर को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर भी राज्य में छुट्टी घोषित की है। इस तरह पंजाब में दिवाली और विश्वकर्मा दिवस दोनों पर लगातार दो दिन की छुट्टी रहेगी।

राज्य सरकार के इस फैसले के बाद पंजाब के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को बंद रहेंगे। इसके अलावा, पंजाब सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस (15 नवंबर) और सरदार करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस (16 नवंबर) पर भी छुट्टी घोषित की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

All schools, colleges and government offices will remain closed for two consecutive days in Punjab, Mann government announced holiday