नई दिल्ली: चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में कल सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार सभी 132 यात्रियों और चालक दल के सदस्य मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले में हादसे के शिकार सभी लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है। विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य थे। कहा जा रहा है कि विमान में एक भी विदेशी नागरिक नहीं थे।
इस बीच, विमानन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि चीन की तीन सबसे बड़ी विमानन कंपनियों में शामिल ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ ने सोमवार को हुए हादसे के बाद अपने सभी बोईंग 737-800 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी हैं। इस बीच, चाइना ईस्टर्न एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट का रंग बदलकर काला कर दिया है।
इससे पहले सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से लिखा था, ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई। विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था। यह करीब एक दशक में चीन का सबसे बड़ा विमान हादसा है। हालांकि हादसे के बाद की घटनाओं को देखते हुए दावा किया जा रहा था कि किसी भी यात्री के बचने की कोई संभावना नहीं है। साथ ही रात गहरी होने के साथ ही सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में बचाव कार्य भी मुश्किल हो रहा है।
All 132 people and crew members died in the plane crash in China, the airline changed the color of the website to black