You are currently viewing जानिए आज जालंधर में मिले 6 कोरोना Positive मरीजों के नाम उम्र एड्रेस. पार्षद वरेश मिंटू के एरिया में कोरोना की दस्तक से मची खलबली. कई इलाके सील

जानिए आज जालंधर में मिले 6 कोरोना Positive मरीजों के नाम उम्र एड्रेस. पार्षद वरेश मिंटू के एरिया में कोरोना की दस्तक से मची खलबली. कई इलाके सील

अमन बग्गा

जालंधर ( PLN )जालंधर में आज मिले 6 नए मामलों से शहर के कई इलाकों में कोहराम मच गया है। पार्षद वरेश मिंटू ने बताया कि मेरे वार्ड में पड़ते घनी आबादी वाले न्यू दशमेश नगर में भी कोरोना ने दस्तक देकर हड़कंप मचा दिया है।

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव परिवार का जिस गली में घर है वहा पर तकरीबन सभी लोग एक दूसरे के साथ सम्पर्क में थे क्यों कि सभी के छोटे छोटे घर होने की वजह से सभी एक दूसरे के सम्पर्क में थे और ज्यादातर लोग गली के लोग व बच्चे भी आपसी संर्पक में थे।

ऐसे में मैंने तुरन्त गली को सील करवा के सेनिटाइजर करवा दिया है। और लोगों को घरों के बाहर न निकलने की अपील की है।

आप को बता दे कि कोरोना को मजाक समझने वाले अब इलाके के सभी लोगों के चहरे पर चिंता की लकीरें है। कोरोना पॉजिटिव मीडियाकर्मी 42 वर्षीय सुरजीत व उन का परिवार वरेश मिंटू व गली मोहल्ले के लोगों के साथ इन दिनों बेहद करीबी भी रहा है।
ऐसे में हो सकता है प्रशासन उन्हें क्वारनटाईन कर दें।

वही आप को बता दे कि कोरोना संकट की घड़ी में वरेश मिंटू उन गिनेचुने पार्षदों में से एक है जो अपने वार्ड के लोगों की सेवा में दिन रात लगे हुए है।

अन्य मिले 3 पॉजिटिव केस मिलाप चौक के नजदीक पक्का बाग के है ।
एक मकसूदां व एक बस्ती दानिशमंदा से है।

जालंधर में कुल संख्या 47 हो गई है। आज मिले 6 नए कोरोना केस सभी पुरुष ही है। 39 वर्षीय लखबीर कुमार, 42 वर्षीय सुरजीत कुमार, तरुण चौधरी 27,कर्मपाल 36, अतुल वर्मा की 29 वर्ष उम्र है।

इन में 5 मीडिया कर्मी एक ही बड़ी ज नाम की अखबार के है। यह सभी मीडियाकर्मी राजा गार्डन निवासी अखबार में कार्य करने वाले जसबीर के लिंक में आने से कोरोना के शिकार हुए है।

वही आज छठा केस बस्ती दानिशमंदा के 65 वर्षीय वृद्ध अशोक कुमार है। अब इस अखबार के कुल 8 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए है। 

जालंधर में कोरोना रोज आग की तरह फैल रहा है। ऐसे में लोगों व प्रशासन की चिंता बढ़ती ही जा रही है।