मुंबईः चुनाव को लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी मजे में चल रही है, वह बस सुखी रहना चाहते है।
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘केसरी’ के प्रोमोशन के दौरान कहा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं रखते। अक्षय से जब यह पूछा गया कि क्या वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, अक्षय कुमार ने कहा, ‘नहीं मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।
अक्षय कुमार ने कहा, ‘राजनीति मेरा एजेंडा नहीं है। मुझे लगता है कि जो मैं फिल्मों के माध्यम से कर पा रहा हूं राजनीति में आने के बाद नहीं कर पाउंगा।’