You are currently viewing जालंधर में आज DC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगा अकाली दल, जानें पूरा मामला

जालंधर में आज DC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगा अकाली दल, जानें पूरा मामला

जालंधर: आज शिरोमणि अकाली दल (शिअद) द्वारा जालंधर में डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन सरकार द्वारा धान प्रबंध और खाद की कमी को लेकर चल रहे विवाद के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शन सुबह 11 बजे शुरू होगा, और इसके बाद शिअद के वरिष्ठ नेता जालंधर के डीसी, डॉ. हिमांशु अग्रवाल को एक मांग पत्र सौंपेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए शिअद के वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह मन्नन ने बताया कि पार्टी ने यह निर्णय पंजाब में धान की खरीद और डीएपी खाद की कमी के मुद्दे को लेकर हाल ही में किए गए ऐलान के बाद लिया।

5 नवंबर को शिरोमणि अकाली दल ने राज्य भर में प्रदर्शन का आह्वान किया था। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का निर्देश दिया था। भूंदड़ ने कहा था कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार को “नींद से जगाना” है।

पंजाब में इस समय धान की खरीद न होने के कारण किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं। कई किसान पिछले 15-20 दिनों से अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में बैठे हैं, लेकिन न तो खरीदी हो रही है और न ही माल उठाने की कोई व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसानों के सामने संकट गहरा गया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

akali-dal-will-protest-outside-dc-office-in-jalandhar-today-know-the-whole-matter