You are currently viewing अकाली-भाजपा की बढ़त कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं: चरणजीत सिंह अटवाल

अकाली-भाजपा की बढ़त कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं: चरणजीत सिंह अटवाल

जालंधर (अमन बग्गा): शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल ने आज फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जिसका नेतृत्व विधायक बलदेव सिंह खैरा ने किया। इस दौरान डॉ. अटवाल ने हलका फिल्लौर के दौरे के दौरान गांव पासला, मुठढ़ा खुर्द, शोले आदि गांवों का दौरा भी किया।

इस अवसर पर डाॅ. अटवाल ने हर जगह लोगों की भीड़ को देखते हुए कहा कि कांग्रेस को अकाली-भाजपा गठबंधन का समर्थन बर्दाश्त नहीं हो रहा है, यही वजह है कि वे गलत बयानबाजी करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

डॉ. अटवाल का गाँव पासला में सरपंच जसविंदर कौर, गांव मुठढा खुर्द में अमरजीत सिंह संधू और गांव शोले में सरपंच तरसेम सिंह के नेतृत्व में उक्त गांव वालों ने जोश के साथ स्वागत किया और चुनावों के दौरान अकाली भाजपा को भारी वोटो से जीत दिलाने का भरोसा भी दिया।