You are currently viewing होशियारपुर से अकाली-भाजपा के उम्मीदवार सोमप्रकाश कैंथ ने अपना नामांकन पत्र प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक व सीनियर लीडरशिप को साथ लेकर भरा
Akali-BJP candidate from Hoshiarpur, Somprakash Kant, filled his nomination papers with state chief White Malik and Senior Leadership

होशियारपुर से अकाली-भाजपा के उम्मीदवार सोमप्रकाश कैंथ ने अपना नामांकन पत्र प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक व सीनियर लीडरशिप को साथ लेकर भरा

होशियारपुर- लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार सोमप्रकाश ने अपने भारी समर्थकों के साथ अपना नामाकंन पत्र होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर साहिबा को दाखिल करवाया।
फगवाड़ा से शुरू हुआ उनका लंबा काफिला होशियारपुर पहुंचा। सोमप्रकाश के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। सोमप्रकाश इस समय पंजाब भाजपा के मौजूदा विधायक है और पार्टी हाई कमान ने उनकी कार्यगुजारी को देखते हुए मौजूदा सांसद व केन्द्रीय मंत्री सांपला की टिकट काटकर उन्हे होशियारपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के मुखमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कैप्टन अभिमन्यू, श्वेत मलिक, तीक्षण सूद,पूर्व पंजाब भाजपा के प्रधान कमल शर्मा,बिक्रम मजीठिया, नरोतम देव रति, मेयर अरुण खोसला, परसोत्तम पारी, स. स्वर्ण सिंह कुलार, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिन्दर सिंह वालिया तथा समूह अकाली+भाजपा नेता मौजूद थे।