चेन्नई: IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवरगति के कारण सोमवार को 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ओवर गति अपराध से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के अंतर्गत मौजूदा सत्र में यह उनकी टीम का पहला अपराध है, इसलिए रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बता दें इस मैच में राजस्थान को चेन्नई के हाथों आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान आईपीएल के 12वें संस्करण के अपने अभी तक के तीनों मैच हार चुकी है।
रोहित शर्मा को भी लग चुका है जुर्माना
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबला दोहरी निराशा वाला रहा। जहां टीम को न सिर्फ आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी बल्कि उनपर धीमे ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपए का भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया।