You are currently viewing Air India ने हिंदू-सिख यात्रियों के लिए किया बड़ा बदलाव, इस तारीख से लागू होगा नियम

Air India ने हिंदू-सिख यात्रियों के लिए किया बड़ा बदलाव, इस तारीख से लागू होगा नियम

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों में परोसे जाने वाले नॉन-वेज भोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। 17 नवंबर से प्रभावी इस बदलाव के अनुसार, हिंदू और सिख यात्रियों को परोसा जाने वाला नॉन-वेज भोजन अब हलाल प्रमाणित नहीं होगा।

पहले इस भोजन को ‘मुस्लिम मील’ के रूप में जाना जाता था, लेकिन विवादों के बाद इसे ‘स्पेशल मील’ कर दिया गया था। अब, हलाल प्रमाणित भोजन का विकल्प केवल मुस्लिम यात्रियों और इसे पसंद करने वाले अन्य यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा। यात्री अपनी बुकिंग के समय इस विकल्प को चुन सकते हैं।

एयर इंडिया ने इस नए नियम की जानकारी महीने की शुरुआत में एक आंतरिक परिपत्र के माध्यम से सभी संबंधित पक्षों को दी थी। यह निर्णय टाटा समूह के अधीन आने के बाद एयर इंडिया द्वारा लिया गया है।

परिपत्र के अनुसार, पहले से MOML स्टिकर लगे भोजन को ‘स्पेशल मील’ माना जाएगा। हलाल प्रमाणपत्र केवल MOML मील के लिए ही दिया जाएगा। हालांकि, सऊदी अरब के विशेष क्षेत्रों में सभी मील्स हलाल प्रमाणित होंगे, खासकर हज और जेद्दा, दम्मम, रियाद, और मदीना की उड़ानों में।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Air India has made a big change for Hindu-Sikh passengers, the rule will be implemented from this date