You are currently viewing बारिश के बाद दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, 3 स्‍टूडेंट्स की डूबने से मौत

बारिश के बाद दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, 3 स्‍टूडेंट्स की डूबने से मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में पानी भर गया। इस हादसे में 3 स्‍टूडेंट्स की मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शनिवार शाम करीब सवा सात बजे बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली थी।

बचाव अभियान शुरू होने के कुछ घंटे बाद दो छात्राओं के शवों को बरामद किया गया। बाद में एक छात्र के शव को बाहर निकाला गया। वहीं हादसे को लेकर दिल्‍ली सरकार ने मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि बचाव दल ने बेसमेंट से तीसरा शव बरामद किया है। इसके बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

इसी सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के पटेल नगर इलाके में एक पीजी में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय छात्र निलेश राय की करंट लगने मौत हो गई थी। बारिश के कारण जलजमाव होने से एक बिजली के खंभे के पास बने लोहे के गेट में करंट का प्रवाह हो गया था। निलेश पास की लाइब्रेरी से अपने पीजी आवास पर वापस जा रहा था, जब वह पानी से भरी सड़क पर फिसल गया। संतुलन बनाने के लिए उसने लोहे के गेट को पकड़ लिया और बिजली की चपेट में आ गया।

after-the-rain-the-basement-of-delhis-ias-coaching-centre-was-flooded-3-students-died-due-to-drowning