You are currently viewing जालंधर में धड़ल्ले से बिक रही मिलावटी मिठाईयां, जिला हेल्थ अफसर एसएस नांगल की लापरवाही से मिलावटखोरों के हौंसले बुलंद

जालंधर में धड़ल्ले से बिक रही मिलावटी मिठाईयां, जिला हेल्थ अफसर एसएस नांगल की लापरवाही से मिलावटखोरों के हौंसले बुलंद

जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर में मिलावटी मावे से तैयार मिठाइयां लोगों को परोसी जा रही हैं। इससे जनता के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। मिलावटी मावे से बनी मिठाई के कारोबार से लोग मोटी कमाई कर रहे हैं। खुलेआम बिक रही मिलावटी मिठाई खाने से लोगों को घातक बीमारियां होने का खतरा है।

 

 

मिठाई विक्रेता अपने लालच में लोगों के स्वास्थ्य से खुले आम खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन अभी तक जिला हेल्थ अफसर एसएस नांगल इस गोरखधंधे की को बेनकाब करने में सफल नही हो पाए है। उन के हाथ अभी तक कोई बड़ी मिलावटी मिठाईयों की खेप हाथ नही लग पाई है। DHO एसएस नांगल, फ़ूड सेफ्टी अफसर रोबिन और रमन विरदी की लापरवाही के चलते मिलावटखोरों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं।

हालांकि त्योहारों के सीजन के चलते स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिला सेहत अधिकारी डा. एसएस नंगल के मुताबिक मिठाई की दुकानों व फूड कार्नर से मिठाईयों व अन्य खाद्य पदार्थ के सैंपल भरे गए हैं। 80 किलो बदबू वाली मिठाई को निरस्त किया गया है। लेकिन शहर में सैंकड़ों स्वीट्स की दुकानें गोदाम है। और अभी तक प्रशासन नकली मिठाईयां बनाने वालों तक नही पहुंच सका है।

 

 

वही शहर में एसएस नांगल की तरफ से कड़ी कार्रवाई के अभाव में मिलावटी का धंधा जोरों पर है। अब देखना ये होगा कि नकली मिठाईयों से भरे गोदामों में स्वास्थ्य विभाग कब दबिश देता है।