You are currently viewing HMV में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले शुरू

HMV में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले शुरू

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यूजी पीजी व डिप्लोमा कोर्स के लिए दाखिले शुरू कर दिए गए हैं। एचएमवी में आर्ट्स, कामर्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कंप्यूटर में दाखिले शुरू हो गए हैं। छात्राएं बी.ए., बीएससी, इकोनामिक्स, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बी.वॉक जर्नलिज्म एंड मीडिया, मेंटल हैल्थ काउंसलिंग, बी.कॉम , बी.कॉम फाइनेंशियल सर्विसिस, बी.वॉक बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसिस, बी.एस.सी. मेडिकल, नॉन मेडिकल, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नालिजी, बी.एस.सी. फैशन डिकााइनिंग, बी.वॉक वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया, कास्मेटालिजी एंड वैलनेस, फैशन टैक्नालिजी, योगा एंड फिटनेस, बी.डिकााइन (मल्टीमीडिया), बैचलर ऑफ डिकााइन, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, बीएससी (आई.टी.), बीसीए में दाखिले के लिए आवेदन कर सकती है।

पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में एम.ए. इंग्लिश, पंजाबी, हिंदी, पोलिटिकल साइंस, इकोनामिक्स, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन, म्यूजिक वोकल, म्यूजिक इंस्ट्रूमैंटल, डांस, एम.एस.सी. कंप्यूटर साइंस, आई.टी., फैशन डिकााइनिंग, एम.वॉक वेब टेक्नालिजी, कास्मेटालिजी, मैंटल हैल्थ काउंसलिंग, एमएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित व बायोइन्फारमैटिक्स कोर्स उपलब्ध हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट विजिट कर सकती हैं।

Admission starts in HMV for the new academic session 2024-25