चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक अहम फेरबदल करते हुए आज 6 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 1 पंजाब सिविल सेवा (PCS) अधिकारी का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इस संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। तबादला सूची के अनुसार, इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
इस दौरान राजीव पराशर को पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। गिरीश दिलान को स्कूल शिक्षा महानिदेशक, विनय बुबलानी को पटियाला डिवीजन, पटियाला का कमिश्नर नियुक्त किया गया है, जतिंदर जोरावाल को पटियाला का एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही उन्हें एडिशनल कमिश्नर टैक्स 1 और टैक्स कमिश्नर, पंजाब का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जबकि पीसीएस मनजीत सिंह को डायरेक्टर, एक्साइज नियुक्त किया गया है। सरकार ने तबादला किए गए सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पद पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। इस फेरबदल को प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
Administrative reshuffle in Punjab: 6 IAS and 1 PCS officer transferred