You are currently viewing पंजाब यूनिवर्सिटी में अब ‘नो एंट्री’! छात्र की हत्या के बाद प्रशासन सख्त; जारी किए आदेश

पंजाब यूनिवर्सिटी में अब ‘नो एंट्री’! छात्र की हत्या के बाद प्रशासन सख्त; जारी किए आदेश

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) प्रशासन ने कैंपस सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए 2 अप्रैल से नए नियम लागू कर दिए हैं। सबसे अहम फैसले के तहत, बाहरी व्यक्तियों के कैंपस में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

यह कदम हाल ही में यूनिवर्सिटी परिसर में हुई एक दुखद घटना के बाद उठाया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व कैंपस में आयोजित हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के एक कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसक झड़प में एक छात्र की मौत हो गई थी। इस घटना ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।

छात्र की हत्या के मद्देनजर पीयू प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को अत्यंत सख्त करने का निर्णय लिया है। नए आदेशों के अनुसार, बिना वैध कारण और पहचान के किसी भी बाहरी व्यक्ति को कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की कड़ाई से जांच की जाएगी। सभी छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों को हर समय अपना पहचान पत्र साथ रखना और मांगे जाने पर दिखाना अनिवार्य होगा।

प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो। सूत्रों के अनुसार, छात्र हत्या मामले में पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां भी की हैं और जांच जारी है। प्रशासन इन नए नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Administration strict after student’s murder; orders issued