You are currently viewing ADGP की पुलिसकर्मियों को चेतावनी, अपने बच्चों की गाड़ियों से हटवाएं हूटर, नहीं तो करेंगे कार्रवाई

ADGP की पुलिसकर्मियों को चेतावनी, अपने बच्चों की गाड़ियों से हटवाएं हूटर, नहीं तो करेंगे कार्रवाई

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही विधयाकों से लेकर अफसरों पर सभी को कड़े आदेश मिल रहे है। ये बात किसी से छिपी नहीं हैं कि आप सरकार VIP कल्चर के सख्त खिलाफ है।

पहले ही कई पूर्व विधायकों और मंत्रियों की सुरक्षा वापिस लेने के बाद अब इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने अपने की कर्मचारी और अधिकारियों को तुरंत अपने बच्चों की प्राइवेट गाड़ियों पर लगे सायरन-हूटर उतरवाने को कहा है। उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर किसी के बच्चों की गाड़ी पर यह लगे मिले तो उन पर एक्शन होगा।

मिली जानकारी के अनुसार, ADGP ट्रैफिक ने सभी पुलिस कमिश्नर और SSP को यह आदेश भेज दिए हैं। इस संबंधी ADGP ट्रैफिक ने पुलिस कमिश्नर और SSP को हिदायत दी है कि वह इस मामले में अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें। गौरतलब है कि ऐसे कई मामले सामने आये है जहां लोग अपने रिश्तेदारों या परिवार वाले अफसर हैं कह कर अपनी गाड़ियों में हूटर-सायरन लगा लेते हैं जिससे आम जनता को परेशानी होती है।

ADGP’s warning to the policemen, get the hooters removed from your children’s vehicles, otherwise you will take action