जालंधर: जालंधर में नगर निगम की लाइसेंस विभाग शाखा टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई दुकानों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई उन दुकानों पर की गई हैं जिन्होंने लाइसेंस फीस जमा नहीं करवाई। सील की गई दुकानों में 3 दुकानें भगत सिंह चौक, रेलवे रोड एक दुकान और एक नकोदर चौक के पास स्थित दुकान शामिल है।
इस संबंध में सुप्रिडेंट हरप्रीत सिंह वालिया, इंस्पेक्टर दर्शन कुमार ने बताया कि 4 दुकानें सील की गई थी लेकिन सीलिंग के बाद चारों दुकानदार अपनी फीस जमा करा गए। सुप्रिडेंट हरप्रीत सिंह वालिया ने बताया कि वलेती राम एंड संस, रॉयल साइकल,चड्ढा गार्डेस व शमा चिकन कॉर्नर को सील किया गया, लेकिन चारों दुकानदार अपनी फीस जमा करा गए जो कि लगभग 25000 है।
Action of Municipal Corporation against those who do not deposit license fee in Jalandhar, shops sealed