You are currently viewing बंद दफ्तरों के कारण आ रही परेशानियों को लेकर ACOS ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

बंद दफ्तरों के कारण आ रही परेशानियों को लेकर ACOS ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

 

जालंधरः कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम को लेकर पूरे जिले में कर्फ्यू लागू है। कर्फ्यू के कारण कोरोना को रोकने में काफी मदद मिली, लेकिन इसकी वजह से कुछ परेशानियां भी सामने आई हैं। इस घड़ी में इमीग्रेशन कंपनियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में इमीग्रेशन कंपनियों की प्रसिद्ध संस्था एसोसिएशन ऑफ कंसल्टेंट्स फॉर ओवरसीज स्टडीज (एसीओएस) ने विभिन्न सम्स्याओं को लेकर मेल के जरिए डीसी वरिंदर शर्मा को मांग पत्र सौंपा। एसीओएस ने वरिंदर शर्मा के सामने दफ्तर खुलवाने की मांग रखी ताकि इमीग्रेशन कंपनियों का आ रही परेशानियों को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके।

 

 

ACOS ने डीसी को इन परेशानियों से अवगत करवाया-