You are currently viewing बहन के साथ जा रही नाबालिग लड़की पर Acid Attack, अस्पताल में भर्ती; CCTV में हैवानियत कैद

बहन के साथ जा रही नाबालिग लड़की पर Acid Attack, अस्पताल में भर्ती; CCTV में हैवानियत कैद

 

नई दिल्‍ली: दिल्ली के द्वारका जिले में आज सुबह एक नाबालिग छात्रा पर तेजाब से हमला किया गया। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, घटना मोहन गार्डन इलाके में द्वारका मोड़ के पास हुई। 17 साल की लड़की अपनी छोटी बहन के साथ जा रही थी। अचानक बाइक पर दो लड़के आए और तेजाब फेंककर फरार हो गए। इस घटना में लड़की का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है।

फिलहाल, सफदरजंग अस्‍पताल में पीड़‍िता का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि उसे सुबह करीब 9 बजे पीसीआर पर घटना की सूचना मिली। पीड़‍िता की बहन ने दो परिचितों पर शक जताया है। पुलिस ने उनमें से एक को हिरासत में लिया है और दूसरे की तलाश कर रही है।

देखें VIDEO-

Acid attack on minor girl going with sister admitted to hospital; Animal capture in CCTV