You are currently viewing पंजाब में टिप्पर की लापरवाही से बड़ा हादसा, टक्कर लगने से सड़क पर गिरी स्कूटी सवार महिला की मौत; दो बच्चे जिंदगी और मौत से लड़ रहे जंग

पंजाब में टिप्पर की लापरवाही से बड़ा हादसा, टक्कर लगने से सड़क पर गिरी स्कूटी सवार महिला की मौत; दो बच्चे जिंदगी और मौत से लड़ रहे जंग

फाजिल्का: फाजिल्का के रेड लाइट चौक पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी और एक छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, एक मिट्टी से भरे टिप्पर ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगते ही महिला की मौत हो गई। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मृतक महिला की पहचान गांव गुलाब सिंह वाले झुग्गे के सरपंच जोगिंदर की बहन जसवीर कौर के रूप में हुई है। घायलों में उनकी बेटी अनामिका और एक छोटा बच्चा गौतम शामिल है।

चश्मदीद राकेश कुमार ने बताया कि टिप्पर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। टिप्पर चालक ने रेड लाइट जंप करते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में भी असफल रही।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी टिप्पर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी टिप्पर चालक राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह मिट्टी से भरा टिप्पर लेकर हाइवे की तरफ जा रहा था और रेड लाइट पर रुक गया था। जैसे ही बत्ती हरी हुई उसने टिप्पर चलाया, तभी स्कूटी सवार महिला उसमें टकरा गईं।

पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

A major accident occurred in Punjab due to the negligence of a tipper, a woman riding a scooty fell on the road after being hit and died; two children are fighting for their lives