जालंधर: जालंधर के आदर्श नगर पार्क के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार ने गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गोलगप्पे वाला गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा एक स्विफ्ट कार से हुआ है। कार काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक रेहड़ी से टकरा गई। हादसे के समय कार में चार युवक सवार थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये युवक नशे में थे।
घायल व्यक्ति को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में तेज रफ्तार वाहनों का खतरा हमेशा बना रहता है। आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं। लेकिन यह पहली बार है जब इतना बड़ा हादसा हुआ हो।
View this post on Instagram
Speed wreaks havoc in Jalandhar, Swift car hits cart, Golgappa wala seriously injured; 4 youths in the car were drunk at the time of the accident