You are currently viewing स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल में अकैडमिक गतिविधियां

स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल में अकैडमिक गतिविधियां

जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल में प्री विंग के विद्यार्थियों के लिए कोविड के चलते घरों से ही एक्टिविटीज आयोजित की गई।

इसमें एक्टिविटीज को अलग-अलग कक्षा श्रेणियों में बांटा गया। यह एक्टिविटीज बच्चों के अकैडमिक भाग को मजबूत करने के लिए करवाई गई। इसमें प्रथम वर्ग जैसे कि प्री-नर्सरी से एलकेजी के विद्यार्थियों के लिए ‘जम्प ऑन अ बिग’ एंड ‘स्मॉल सर्कल’ और यूकेजी के विद्यार्थियों के लिए ‘काउंट मोर एंड’ लैस जैसी गतिविधियां करवाई। उनकी शिक्षा से संबंधित एक्टिविटीज करवाने से उनका आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि हो, यही उद्देश्य मुख्य रहा।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या वंदना कम्बोज जी के बहुत ही प्रसन्नता प्रकट करते हुए उन्हें भविष्य में ऐसी ही हर कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Academic Activities at Swami Mohandas Model School