नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के साथ ही जम्मू कश्मीर के क्षेत्रीय दलों ने भी चुनाव की सुगबुगाहट के बीच केंद्र शासित प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इस बीच एक और पार्टी ने प्रदेश के चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर दिया है।
दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने ये ऐलान किया है कि वो पूरी ताकत के साथ जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी के चुनाव रणनीतिकार और राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक ने ये ऐलान किया। संदीप पाठक ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने का फैसला उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
आम आदमी पार्टी की इस बैठक में पार्टी के जम्मू और कश्मीर के सह प्रभारी इमरान हुसैन के साथ ही पार्टी की केंद्र शासित प्रदेश इकाई के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव में भी उम्मीदवार उतारेगी।
AAP’s big announcement, will contest assembly as well as panchayat and body elections in Jammu and Kashmir