कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत व जिला प्रधान अमृतपाल सिंह ने बीजेपी के किले में लगाई सेंध, वरिष्ठ नेता विनीत धीर सौरभ सेठ अमित लुधरा को करवाया AAP में शामिल
जालंधर (अमन बग्गा ) जालंधर में नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद नेताओं के पार्टियां बदलने का दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं के मास्टर स्ट्रोक की वजह से भाजपा के लिए अपना किला बचाना भारी पड़ता दिख रहा है। कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और जिला प्रधान अमृतपाल सिंह ने चुनाव से पहले बीजेपी के किले में मजबूत सेंध लगा ली है। इन के प्रयास से भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान और अमित लुधरा को पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी में शामिल किया। इस मौके उनके साथ राजविंदर कौर, पवन कुमार टीनू, दीपक बाली शामिल थे।
वहीं इस मौके जिला प्रधान अमृतपाल सिंह ने कहा कि आप में शामिल किए गए यह सभी नेता जालंधर भाजपा के सक्रिय व वरिष्ठ नेता रहे हैं और अपने हलकों में दमदार नेता माने जाते हैं। इन के आप में शामिल होने से पूरे जालंधर वेस्ट में सकारात्मक असर दिखाई देगा जिस से आप उम्मीदवारों को भारी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन सभी मेहनती ईमानदार नेताओं को हमेशा ही नजरअंदाज किया हैं,लेकिन आम आदमी पार्टी इन सभी नेताओं को पूरा मान सम्मान देगी।