You are currently viewing AAP नेता मोहिंदर भगत ने भगवान वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का किया शुभारंभ

AAP नेता मोहिंदर भगत ने भगवान वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का किया शुभारंभ

-युवा वर्ग को दिया संदेश, खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं

जालंधर: बल्टन पार्क में भगवान वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन मोहिंदर भगत ने खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय लेकर किया। मोहिंदर भगत ने मैच की शुरुआत में दोनों टीमों को उत्साहित किया।

मोहिंदर भगत ने कहा कि युवाओं को खेलो के प्रति बढ़ावा देना एक अच्छा कदम है। कोई भी खेल हो वो शारीरिक तौर पर युवाओं को स्वस्थ और निरोग बनता है। खेल युवाओं को नशे जैसी बुरी लत से दूर रखता है और मानसिक तौर पर भी युवा वर्ग को ताकत देता है।

खेल में जीत हार होती रहती है, परंतु यह हार और जीत एक दिन बड़ी उपलब्धि के रूप में बदल जाती है। उन्होंने कहा कि खेलों का ऐसा आयोजन करने वाले चाहे क्लब हो संस्था हो वह समाज को निखारने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा समाज फुलवारी की तरह है और युवा वर्ग इसके फूल है हमें अपनी फुलवारी को सींचते रहना चाहिए ताकि हमारा युवा वर्ग फूलों की भांति महके और इसकी खुशबू समाज और देश को महकाए।

इस अवसर पर चेयरमैन अशोक पुरी ओंकार राजीव टिक्का, चंदन ग्रेवाल, जगदीश डालिया, बिट्टा और सभी मेंबर मौजूद रहे।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

AAP leader Mohinder Bhagat inaugurates final match of Lord Valmiki Cricket Tournament