You are currently viewing आप नेता मोहिंदर भगत आज कर सकते हैं अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, भगत समाज की समस्याओं को लेकर करेंगे चर्चा

आप नेता मोहिंदर भगत आज कर सकते हैं अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, भगत समाज की समस्याओं को लेकर करेंगे चर्चा

जालंधर: पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मोहिंदर पॉल भगत शुक्रवार को राज्य की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए थे। जालंधर के नेता मोहिंदर पॉल भगत पूर्ववर्ती शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नी लाल के बेटे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि आप नेता मोहिंदर भगत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं, जिसमें भगत समाज और जनता की भलाई के लिए और उनकी समस्याओं के संबंधी कर चर्चा कर सकते है।

आपको बता दें कि मोहिंदर भगत पंजाब में भगत समाज का एक बड़ा चेहरा है। पंजाब के जालंधर, पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना व अन्य जिलों में भगत समुदाय के लोग बड़ी संख्या में है, खासकर जालंधर उपचुनाव में जालंधर वेस्ट,जालंधर नॉर्थ,जालंधर सेंट्रल और जालंधर कैंट में भी भगत समुदाय के लोग बड़ी गिनती में है। जिसका लाभ जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को हो सकता है।

AAP leader Mohinder Bhagat can meet Arvind Kejriwal today Bhagat will discuss the problems of society