You are currently viewing जालंधर में AAP ने वार्ड 60 में मजबूत पकड़ रखने वाले समाजसेवक गुरजीत सिंह घुम्मण को दी टिकट, समर्थकों में भारी उत्साह

जालंधर में AAP ने वार्ड 60 में मजबूत पकड़ रखने वाले समाजसेवक गुरजीत सिंह घुम्मण को दी टिकट, समर्थकों में भारी उत्साह

जालंधर: आम आदमी पार्टी (AAP) ने वार्ड नंबर 60 में मजबूत पकड़ रखने वाले नेता एवं समाजसेवक गुरजीत सिंह घुम्मण को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब इस वार्ड में चुनावी मुकाबला बेहद तेज हो गया है। घुम्मण की मजबूत राजनीतिक पकड़ और इलाके में उनकी सक्रियता ने विरोधी पार्टियों की चिंता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

AAP का कहना है कि घुम्मण एक योग्य और सक्षम उम्मीदवार हैं, जो क्षेत्र में लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता देते रहे हैं। उन्होंने अनेकों लोगों के कार्य करवाए हैं जिससे इलाके में उनकी पहचान बन चुकी है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि इस बार वार्ड नंबर 60 में जीत AAP के पक्ष में होगी, क्योंकि गुरजीत सिंह घुम्मण की लोकप्रियता और पार्टी की योजनाओं का समर्थन क्षेत्रवासियों से मिल रहा है।