जालंधर: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज पूर्व पार्षद श्वेता धीर के पति विनीत धीर को वार्ड नंबर 62 से उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब इस वार्ड में चुनावी मुकाबला तेज हो गया है। विनीत धीर की मजबूत राजनीतिक पकड़ और इलाके में उनकी सक्रियता ने विरोधी पार्टियों की चिंता को और बढ़ा दिया है।
AAP का कहना है कि विनीत धीर एक योग्य और सक्षम उम्मीदवार हैं, जो क्षेत्र में लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने अपनी पत्नी श्वेता धीर के साथ मिलकर कई सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया है, जिससे इलाके में उनकी पहचान बन चुकी है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि इस बार वार्ड नंबर 62 में जीत AAP के पक्ष में होगी, क्योंकि विनीत धीर की लोकप्रियता और पार्टी की योजनाओं का समर्थन क्षेत्रवासियों से मिल रहा है।
विरोधी दलों ने भी इस उम्मीदवार को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं और उन्हें चुनौती देने के लिए अपनी रणनीतियाँ बनाने में जुट गए हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि आगामी चुनाव में कौन सी पार्टी जीत हासिल करती है और इलाके के विकास के लिए कौन सा नेतृत्व बेहतर साबित होता है।इस चुनावी मुकाबले ने अब राजनीतिक तापमान को और भी ऊंचा कर दिया है, और सभी की नजरें इस वार्ड पर टिकी हुई हैं।
View this post on Instagram
AAP gave ticket to former councilor Shweta Dhir’s husband Vineet Dhir from ward number 62