रोहतकः हरियाणा प्रदेश इकाई में आम आदमी पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव लोगों से चंदा लेकर लड़ेगी। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने आज कहा, जनता से ‘आप का दान-आपके काम’ के साथ लोकसभा चुनाव के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की और कहा कि पार्टी एक लाख लोगों से चंदा मांगेगी।
पेटीएम, चैक या ऑनलाइन माध्यम से दान कर सकते है राशी
उन्हाेंने कहा कि 10 रूपये से लेकर जिसकी जो भी इच्छा हो उसके अनुसार तथा चैक, पेटीएम और ऑनलाइन माध्यम से राशि दान कर सकता है। आप नेता ने कहा कि पार्टी ने पहले भी आम आदमी के पैसे से चुनाव लड़ा था और अब भी आम आदमी के पैसे से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, हम सभी से अपील करते है आप का दान आपका काम है। झोली फैला कर प्रदेश की जनता से चंदा लेंगे।
आप नेता ने बीजेपी सहित अन्य दलों पर लगाया उद्योगपतियों से पैसे लेकर चुनाव लड़ने का आरोप
आप नेता ने बीजेपी जपा समेत अन्य दलों पर निशाना साधते हुए उन पर उद्योगपतियों से पैसे लेकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया। ऐडीआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में सभी पार्टियों को 1560 करोड़ रूपये का चंदा आया जिसमे से अकेले भाजपा को 1027 करोड़ रूपये का चंदा आया है और ये चंदा भाजपा को आम आदमी ने नही बल्कि बड़े–बड़े उद्योगपतियों ने दिया है।