अमृतसर: लोपोके थाना क्षेत्र के गांव बराड़ निवासी हरनूर सिंह (पुत्र हरपाल सिंह) की ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। मृतक के पिता, हरपाल सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका एकमात्र पुत्र हरनूर सिंह वर्ष 2018 में मेलबर्न गया था।
वहां उसकी पी.आर. (स्थायी निवास) समाप्त हो गई थी और वह ट्रक चालक के रूप में कार्यरत था। हाल ही में, वह अपना ट्रक सिडनी से एडिलेड ले जा रहा था, तभी रास्ते में उसका ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप हरनूर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
View this post on Instagram
a-youth-from-punjab-died-in-australia-he-had-gone-abroad