मेरठ: यूपी में मेरठ जिले के लोहियानगर क्षेत्र में स्विमिंग पूल पर एक युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। गोली चलते ही स्विमिंग पूल में नहाने आए लोगों में भगदड़ मच गई। घटना के बाद आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना के वक्त युवक स्विमिंग पूल में नहाने आया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मंगलवार की रात हुई घटना के बारे में पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मृत युवक का नाम अरशद (30) है। जैदी फार्म निवासी अरशद नौचंदी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था और उस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। लोहियानगर इलाके में स्विमिंग पूल में नहाते समय अरशद का एक युवक से किसी बात पर विवाद हो गया। झगड़े के चलते युवक ने गोली चला दी, जिससे अरशद की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी हमलावर के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों की ओर से आरोपी हमलावर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।
A young man who went to take a bath in a swimming pool was shot dead, the incident was captured on CCTV; 18 cases were registered against the deceased