You are currently viewing पंजाब में चाकू मारकर युवक की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव; इलाके में सनसनी

पंजाब में चाकू मारकर युवक की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव; इलाके में सनसनी

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में बहादुर के रोड इलाके में शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

घटना बहादुर के रोड पर साईं जी गारमेंट्स के पास कक्का ढोला रोड पर हुई। मृतक की पहचान मेवा राम (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, इलाके में एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले सतेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री के केयरटेकर विकास कुमार राम ने फोन पर सूचना दी थी कि रणजीत और ऊजा राम नाम के दो व्यक्ति शराब पीकर आपस में गाली-गलौज कर रहे हैं और एक-दूसरे को चाकू मारने की धमकी दे रहे हैं।

सतेंद्र कुमार जब मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री के गेट से करीब 50 मीटर की दूरी पर मेवा राम का शव सड़क पर पड़ा था, जिसके शरीर पर चाकू के कई निशान थे। विकास कुमार और एक अन्य व्यक्ति अभय भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि रणजीत और ऊजा राम ने ही मेवा राम पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या की है।

बताया जा रहा है कि आरोपी रणजीत और ऊजा राम भी मेवा राम के साथ ही थे और वे नशे की हालत में लड़ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मेवा राम को अपना शिकार बना लिया।

टिब्बा थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी रणजीत और ऊजा राम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस वारदात से इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

A young man was brutally murdered by stabbing him in Punjab