लुधियाना: लुधियाना के फाेकल पाॅइंट स्थित मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी इलाके में अंडे की रेहड़ी चलाने वाले 13 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मजाक के दौरान हुए झगड़े के बाद एक युवक ने रेहड़ी चलाने वाले पर चाकू से वार कर दिया। लोगों ने हमला करने वाले को दबोच लिया, लेकिन घायल कुंदन की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना फाेकल प्वाइंट की पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मृतक का शव कब्जे में लिया और आरोपी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मामले संबंधित जानकारी देते हुए एडीसीपी तुषार गुप्ता ने बताया कि कुंदन चाय और अंडे की रेहड़ी लगाता था। वीरवार की रात को वो अपनी रेहड़ी पर खड़ा था। इस दौरान पास में ही रहने वाले आकाश के साथ मजाक-मजाक में उसकी बहस हो गई। गुस्से में आकर आकाश गालियां देने लगा। जब कुंदन ने विरोध किया तो आरोपी ने पास ही पड़ा चाकू उठाया और कुंदन के पेट में मार दिया। जिससे वो जमीन पर गिर गया।
ये सब देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने आकाश को पकड़ लिया। घायल कुंदन को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। वही, मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
A young man selling eggs in Focal Point was stabbed to death