लुधियाना: लुधियाना में देर रात घर से बाजार के लिए निकला एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मंदीप निवासी गांव डांगो के रूप में हुई है जो परिवार का इकलौता बेटा था।
इस संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा पक्खोवाल रोड पर हुआ। पक्खोवाल रोड पर गांव डांगों नजदीक अंधेरा था। जिससे सड़क पर आ रही लेंटर डालने वाली मशीन उसे नजर नहीं आई।
मशीन चालक भी तेज रफ्तार में था। उसकी लाइट नहीं जल रही थी। इस कारण मंदीप की टक्कर मशीन से हो गई। सड़क पर खून से लथपथ पड़े मंदीप को लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
इकलौते बेटे की परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। थाना जोधा की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200
View this post on Instagram
A young man leaving home in Ludhiana became a victim of a road accident, died in a collision with a machine; He was the only son of his parents