You are currently viewing कनाडा में फगवाड़ा के युवक की मौत, कार और ट्रैक के बीच हुए भयानक एक्सीडेंट में बुझ गया घर का इकलौता चिराग

कनाडा में फगवाड़ा के युवक की मौत, कार और ट्रैक के बीच हुए भयानक एक्सीडेंट में बुझ गया घर का इकलौता चिराग

फगवाड़ा: फगवाड़ा के प्रीत नगर इलाके में उस समय शोक की गहरी लहर व्याप्त हो गई। जब शहर के एक जवान युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रजत कुमार पुत्र वरिन्द्र कुमार है, रजत घर का इकलौता पुत्र था।

रजत कुमार के परिजनों ने बताया कि कनाडा में रजत की आज उस समय मौत हो गई जब वह अपनी कार में काम पर जा रहा था। उसकी कार को तेज गति में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। एक्सीडेंट की खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है

इलाके की पूर्व पार्षद बीबी सर्बजीत कौर ने बताया कि रजत कुमार 2019 में कनाडा गया था। लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी देखने को मिलेगा जब उसकी कनाडा में मौत हो जाने की सूचना परिवार को इस भांति मिलेगी।

A young man from Phagwara died in Canada, the only lamp of the house was extinguished in a horrific accident between a car and a track