You are currently viewing पंजाब में रेल गाड़ी के नीचे आने से नौजवान की मौत, मानसिक तौर पर था परेशान

पंजाब में रेल गाड़ी के नीचे आने से नौजवान की मौत, मानसिक तौर पर था परेशान

गिद्दड़बाहा: पंजाब के गिद्दड़बाहा में एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। मृतक की पहचान मुकेश कुमार पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी दशमेश नगर गिद्दड़बाहा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस के एएसआई सुरिंदर सिंह ढिलो ने बताया कि करीब एक बजे मोहनलाल स्टेशन मास्टर ने हमें मोबाइल पर बताया कि ट्रेन संख्या 14735 की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं और एएसआई जगसीर सिंह तुरंत गिद्दड़बाहा रेलवे स्टेशन से फकसर की ओर घटनास्थल पर पहुंचे, जहां ट्रेन रुकी हुई थी और ट्रेन के पास उसका भाई अन्य दोस्तों के साथ बैठा था और मुकेश कुमार का शव पड़ा हुआ था।

उन्होंने कहा कि मृतक के भाई युगेश कुमार के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के भाई के बयान के अनुसार मुकेश कुमार घर में किसी समस्या के कारण एक माह से परेशान था। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा और 174 की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

A young man died after being run over by a train in Punjab, he was mentally disturbed