You are currently viewing जालंधर में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से महिला की मौत, 8 दिन पहले ही यूपी से बहन के पास आई थी

जालंधर में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से महिला की मौत, 8 दिन पहले ही यूपी से बहन के पास आई थी

जालंधर: जालंधर जिले के गांव संगल सोहल स्थित वेस्ट वन कंपनी के पास प्रवासी मजदूरों के क्वार्टर में रहने वाली एक महिला की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी प्रीति पत्नी प्रमोद के रूप में हुई है, जो अपनी बहन और जीजा से मिलने जालंधर आई थी।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई। प्रीति कपड़े धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए छत पर गई थी, तभी वह हाईटेंशन तारों के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रीति पिछले 8 दिनों से जालंधर में थी और उसकी 4 साल की एक बेटी है।

पीसीआर टीम के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 11:40 बजे घटना की सूचना मिली थी और वे 6 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि घटना वेस्ट वन कंपनी के पास बने क्वार्टरों में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन तारों से पहले भी तीन बार लोगों को करंट लग चुका है, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना ने क्षेत्र में बिजली सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रीति के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। परिवार ने बताया कि उनके पास शव को उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव ले जाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। उन्होंने सरकार और समाजसेवियों से मदद की गुहार लगाई है ताकि वे प्रीति के शव को उसके गांव भेज सकें और परिवार वाले उसे अंतिम बार देख सकें।

मकान मालिक ने कहा कि उन्होंने पहले ही लोगों को तारों में करंट होने की चेतावनी दी थी। हालांकि, इस बयान के बावजूद, स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A woman died after coming in contact with high tension wires in Jalandhar