You are currently viewing HMV में कैमरा हैंडलिंग तकनीक पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

HMV में कैमरा हैंडलिंग तकनीक पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन की ओर से 12-13 अक्तूबर 2023 को कैमरा हैंडलिंग तकनीक पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध फोटोग्राफर एवं सिनेमाटोग्राफर श्री सूरज राज डोगरा बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा श्रीमती रमा शर्मा, सुश्री प्रियंका जैन व श्रीमती प्रिया ने उनका स्वागत किया। उनके साथ उनकी टीम के सदस्य श्री विशाल सभ्रवाल तथा श्री साहिल भी उपस्थित थे।

श्री सूरज राज डोगरा ने छात्राओं को बताया कि फोटोग्राफ वह है जो कैमरा की मदद से हमारे दिमाग से निकलती है। उन्होंने कहा कि अच्छे परिणाम के लिए फोटोग्राफर का नजरिया साफ होना चाहिए। एक अच्छी फोटोग्राफ अच्छे कैमरा लाइट्स, एंगल व विषय का सुमेल होता है।

IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200

उन्होंने कहा कि कई प्रकार की फोटोग्राफी में हर वस्तु की डिटेल होती है। श्री सूरज राज डोगरा ने अपनी खींची हुई कुछ बेहतरीन तस्वीरें व वीडियो भी दिखाई। वर्कशाप के दूसरे दिन श्री डोगरा ने प्रैक्टिकल सेशन किया। छात्राओं को टापिक देकर उन्हें तस्वीरें खींचने के लिए समय दिया गया।

विभागाध्यक्षा श्रीमती रमा शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि फोटोग्राफी सिर्फ शौक तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह एक प्रोफैशन बन चुका है। तस्वीरें हमें जिंदगी भर के लिए यादें देती हैं। मंच संचालन छात्राओं मल्लिका व साक्षी बडोला ने किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

a-two-day-workshop-on-camera-handling-techniques-was-organized-at-hmv