लुधियाना: लुधियाना में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे में एक महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जालंधर बाइपास स्थित ग्रीन लैंड स्कूल के सामने हुआ। बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में जस्सियां गांव की रहने वाली बलबीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रेम नगर की रहने वाली रीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हादसे के समय वहां से गुजरने वाले वाहन का पता लगाया जा सके। थाना सलेम टाबरी के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
View this post on Instagram
A tragic accident with women while crossing the road in Punjab, one of them was dragged to death