लुधियाना: लुधियाना में बीती रात हार्डीज वर्ल्ड के सामने पुल पर एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवती का आधा सिर बुरी तरह कुचल गया। यह घटना रात करीब 10 बजे घटी। राहगीरों ने सड़क पर शव देखकर तुरंत टोल प्लाजा को सूचित किया।
सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और लाडोवाल थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस में डालकर सुबह करीब 10:30 बजे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतका की पहचान एकजोत के रूप में हुई है, जो फिल्लौर स्थित मैय्या जी सरकार के दरबार में माथा टेकने के बाद घर लौट रही थी।
टोल प्लाजा कर्मियों के अनुसार, पुल पर पानी गिरने के कारण सतह फिसलन भरी हो गई थी। आशंका है कि किसी अज्ञात वाहन ने युवती को टक्कर मार दी। देर रात तक एकजोत की स्कूटी पुल पर ही पड़ी रही। पुलिस ने एकजोत के पास से दो मोबाइल फोन और एक पर्स बरामद कर लाडोवाल थाने में जमा करा दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एकजोत बस्ती जोधेवाल में एक निजी नौकरी करती थी। वह अपने दो भाइयों की इकलौती बहन थी और काली सड़क की निवासी थी। लाडोवाल थाने के जांच अधिकारी मेजर सिंह ने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा और पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है।
A tragic accident with a girl riding a scooty in Punjab