You are currently viewing Farewell Party से लौट रहे विद्यार्थियों के साथ दर्दनाक हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे; मची चीख-पुकार

Farewell Party से लौट रहे विद्यार्थियों के साथ दर्दनाक हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे; मची चीख-पुकार

 

खन्ना: खन्ना में नेशनल हाईवे पर बीजा चौक के पास छात्रों के साथ हादसा हो गया। उनकी कार नियंत्रण खोकर पलट गई, जिसके कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में कार में सवार पांच छात्र घायल हो गए। इनमें से दो छात्रों को सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया गया है, जबकि सड़क सुरक्षा बल ने बाकी तीनों को मौके पर ही प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई।

घायलों की पहचान नवनूर सिंह (जरगढ़ी निवासी) और हरजोत सिंह (घुडाणी खुरद निवासी) के रूप में हुई है। रोड सेफ्टी फोर्स के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कार पलटकर बीजा चौक के पास खेतों में गिर गई है। वे तुरंत अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए और कार से पांच छात्रों को बाहर निकाल लिया।

दो छात्रों को गंभीर चोटें आईं। जांच में सामने आया कि ये छात्र बीजा के पास एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल में फेयरवेल पार्टी के चलते पांच दोस्त एक एक्सयूवी कार में स्कूल आए थे। पार्टी के बाद घर वापस जाते समय कार ने संतुलन खो दिया और फुटपाथ पर चढ़कर नाली में पलट गई। राहगीरों ने छात्रों को कार से बाहर निकाल लिया, जबकि रोड सेफ्टी फोर्स ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों को सूचित कर दिया था।

A tragic accident happened with students