दीनानगर: बहरामपुर के पास गांव पसयाल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 19 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक, जिसकी पहचान मुखविंदर कुमार के रूप में हुई है, मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुरदासपुर से अपने गांव जोगर लौट रहा था, जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब मुखविंदर कुमार, जो गुजरात में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में अपने गांव लौटा था, देर रात घर लौट रहा था। मृतक के पिता, जसविंदर कुमार, और पूर्व सरपंच हरपाल सिंह ने बताया कि पसयाल गांव के पास पहुंचते ही, संभवतः किसी वाहन की तेज रोशनी के कारण, मुखविंदर ने मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो दिया। परिणामस्वरूप, उसकी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़े एक सफेदे के पेड़ से जा टकराई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
यह अत्यंत दुखद है कि मुखविंदर कुमार का आज जन्मदिन था। वह विशेष रूप से अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए गुजरात से गांव आया था। दुर्भाग्यवश, नियति को कुछ और ही मंजूर था। मृतक अपने माता-पिता का एकमात्र संतान था, जिससे इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है।
View this post on Instagram
A tragic accident happened with a young man on his birthday