You are currently viewing पंजाब में CO2 गैस से भरा टैंकर पलटा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; गैस रिसाव के चलते आसपास के इलाके सील

पंजाब में CO2 गैस से भरा टैंकर पलटा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; गैस रिसाव के चलते आसपास के इलाके सील

लुधियाना: लुधियाना में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। शहर के बस स्टैंड के पास बने पुल पर तड़के करीब 3 बजे कार्बन डाइऑक्साइड गैस (CO2) से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया।

पुलिस के अनुसार, टैंकर किन परिस्थितियों में पलटा, इसकी जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टैंकर चालक से स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो गया, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

टैंकर चला रहे ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल ड्राइवर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। टैंकर पलटने के कारण उसमें से गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बस स्टैंड के आसपास के काफी बड़े इलाके को सील कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति का जायजा ले रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

a-tanker-full-of-co2-gas-overturned-in-punjab