दसूहा: होशियारपुर जिले के हाजीपुर इलाके में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। सड़क किनारे खड़े एक्टिवा सवार चाचा और उसके दो मासूम भतीजा-भतीजी समेत चार लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में चाचा और दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अमृतसर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। हाजीपुर की बाल्मीकि कॉलोनी निवासी आकाश अपनी एक्टिवा पर अपने 4 वर्षीय भतीजे समीर और 3 वर्षीय भतीजी परी को बाजार से गोलगप्पे खिलाकर वापस घर ला रहा था। जब वह अपने मोहल्ले के पास पहुंचे, तो आकाश ने एक्टिवा रोककर सड़क किनारे अपने एक परिचित गोरा से बातचीत करनी शुरू कर दी।
इसी दौरान तलवाड़ा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े इन चारों लोगों को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 साल की मासूम परी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल आकाश, समीर और गोरा को तुरंत दसूहा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही आकाश ने दम तोड़ दिया, जबकि 4 वर्षीय समीर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चौथे व्यक्ति गोरा की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अमृतसर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही हाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
View this post on Instagram
A speeding truck wreaked havoc in Punjab, crushed an uncle and two innocent children