You are currently viewing पंजाब: मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदली, कलयुगी बेटे ने ईंट मारकर पिता की हत्या कर दी

पंजाब: मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदली, कलयुगी बेटे ने ईंट मारकर पिता की हत्या कर दी

फतेहगढ़ साहिब: अक्सर मां-बाप बड़े अरमानों से अपनी संतान को पालते हैं, इस उम्मीद में कि बुढ़ापे में वे उनका सहारा बनेंगे। लेकिन पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव दुलद्दी से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने ही अपने पिता की जान ले ली।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर बेटे कुलदीप सिंह ने कथित तौर पर ईंट उठाकर अपने पिता साहिब सिंह पर हमला कर दिया। वार इतना गंभीर था कि साहिब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मामूली सी तकरार ने देखते ही देखते खूनी रूप धारण कर लिया। इस झगड़े के दौरान आरोपी बेटे कुलदीप सिंह को भी चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उन्हीं के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पता चला है कि आरोपी कुलदीप सिंह अपनी पत्नी से अलग रहता है और गांव दुलद्दी में ही उसका अपना रिहायशी मकान है, जहां उसने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

a son killed his father by hitting him with a br